भिम आर्मी के राष्ट्रीय नेता मा.अशोकभाऊ कांबले जीके मार्गदर्शनानुसार राज्यभर में मान्यवर कांशीरामजी का परिनिर्वाण दिन "संकल्प दिन" के रूप में मनाया गया!
विश्वरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जीके पश्चात
आंबेडकरी विचारधारा को संपूर्ण देश में घरघर तक ले जानेवाले ,बहुजन आंदोलन के सदीयोके नायक मान्यवर कांशीरामजी का 14 वा परिनिर्वाण दिन आज पुरे महाराष्ट्र में और गुजरात में भिम आर्मी के राष्ट्रीय नेता अशोकभाऊ कांबले जीके मार्गदर्शन में "संकल्प दिन" के रूपमें मनाया गया! इस दिन के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य तथा गुजरात राज्य के सभी जिल्हा-तहसील-शहरोंमे भिम आर्मी के जिल्हाप्रमुख समेत स्थानिय पदाधिकारीयोने डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर एवं मान्यवर कांशीरामजी की प्रतिमा को फुलोकी माला पहनाकर , मेणबत्ती-अगरबत्ती जलाकर इन महापुरुषोंको शत शत नमन किया! इसके बाद सभी कार्यकर्ताओने कांशीरामजी का स्वचरित्र तथा बाबासाहेब आंबेडकर जी द्वारा लिखित " एनिहिलेशन ऑफ कास्ट " (जाती का विध्वंस) इन किताबोका सामूहिक तरिकेसे पठन किया गया , उसपर चर्चासत्र रखा गया और शोषित-पीडित-वंचित तबको को न्याय दिलाने हेतू वचनबद्ध होने का और इन गरीब - सर्वहारा जनता की सत्ता इस देश में स्थापित हो यह बाबासाहेब आंबेडकर जीका सपना हकीकत में लाने का और कांशीरामजी के हर एक नारे को पुरा करने का दृढसंकल्प भिम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया!
0 Comments