भोकरदन - भीम आर्मी आज़ाद समाज़ पार्टी प्रमुख बड़े भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी इन की गाड़ीयों काफ़िले पर कल 25 अक्टूबर 2020 जन सभा के बाद बुलंदशहर में कुछ मनुवादीयों दुवारा गोलीबारी हुई थी। इस घटना में भाई जी व कार्यकर्ता साथियों सहित कोई हानि नहीं हुईं लेकिन राष्ट्रपति महोदय से भीम आर्मी आज़ाद समाज़ पार्टी भाऊ फाउंडेशन पँथर्स पदाधिकारी इन्होंने बड़े भाई चंद्रशेखर आज़ाद, मंज़ित नौटियाल, विनय रतन सिंह, कमल सिंह वालिया, अशोक जी कांबळे इन नेताओं की सुरक्षा की मांग आज उप जिलाधिकारी इन्हें ज्ञापन देकर की।
इस वक़्त तहसील कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष अनिलभाऊ पगारे, तहसील प्रमुख विद्रोही कवी किरण ,तहसील महासचिव फ़कीरा जी बिरसोने, तहसील संघटक कृष्णा जी वेलदोडे,शहराध्यक्ष पंडित बिरसोने, युवा अध्यक्ष योगेशभाई आरके, पी जोगदंडे, सुभाष गायकवाड़, मुकेश आरके आदि क्रांतीसाथी मौजूद थे।
सौजन्य - भीम आर्मी आज़ाद समाज़ पार्टी
भाऊ फाउंडेशन पँथर्स महाराष्ट्र राज्य
अखिल भारतीय गुरु रविदास परिवर्तन सेना
0 Comments