खबरे हर पल सच का सामना हम करते है लोकतंत्र से सच्ची पत्रकारिता से

W3Schools

खार पुर्व विधानसभा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन पर आसपा मुंबई उग्र प्रदर्शन

चलों निर्मल नगर पुलिस स्टेशन

आप सभी साथियों को सुचित करना चाहते हैं कि 14 जुलाई को खेरवाडी स्थित गुरु कृपा डेवलपर (बिल्डर) महेश पटेल के गुंडों द्वारा पार्टी बोर्ड फाड़े जाने के विरोध में गुंडे राजवीर व उसके अन्य साथियों पर SC ST ATROCITY ACT के तहत मुकदमा दर्ज करने कि मांग को लेकर खार पुर्व विधानसभा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन पर आसपा मुंबई उग्र प्रदर्शन करेगी। 
साथियों उस बोर्ड पर महामानव , विश्व रत्न डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर जी तस्वीर छपी थी, उस बोर्ड को बिल्डर का गुंडा राजवीर व उसके साथियों ने कटर मशन से काटकर फेंक दिया, जो कि हमारे महापुरुष का अपमान हुआ है, इसलिए गुंडों पर SC ST ACT के तहत मुकदमा होना ही चाहिए।

आप सभी क्रांतिकारी साथियों कि भारी संख्या में उपस्थिति कि आशा व उम्मीद करता हूं।
 जय भीम जय संविधान।

दिनांक: 14 जुलाई 2024
स्थान: निर्मल नगर पुलिस ठाणे, खार।

- कैलाश जैसवार 
(मुंबई प्रदेश अध्यक्ष)
आज़ाद समाज पार्टी, मुंबई

Post a Comment

0 Comments

पत्रकारिता के लिए सहायता करें

Follow on Dailyhunt

W3Schools

Contact Form

Name

Email *

Message *

W3Schools